श्रीगंगानगर। पुराना पावर हाऊस रोड के दुकानदारों ने बुधवार को जिला कलक्ट्रेट पर रोष-प्रदर्शन किया। यह दुकानदार पुराना पावर हाऊस रोड से आजाद सिनेमा रेाड रेलवे फाटक को स्थाई रूप से बंद किये जाने का विरोध कर रहे हंै। रेलवे ने यह फाटक आगामी एक अप्रेल से हमेशा के लिए बंद करने का निर्णय किया है, क्योंकि आजाद सिनेमा के पीछे करणी मार्ग-पुरानी शुगर मिल की रोड पर रेल अंडरपास बना दिया गया है। इससे थोड़ी दूरी पर मौसम विभाग रोड को अबोहर नेशनल हाइवे से सीधे जोडऩे के लिए ओवरब्रिज भी बना दिया गया है। इन वैकल्पिक मार्गांे का इंतजाम करने के बाद रेलवे ने यह फाटक बंद करने की सूचना जिला प्रशासन को दी है। जिला प्रशासन ने भी इस पर सहमति जता दी है। दुकानदारों का कहना है कि आजाद सिनेमा फाटक को बंद करने से उनके कारोबार पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। बुधवार को काफी संख्या में इक_े हुए दुकानदारों के जुलूस की अगुवाई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कश्मीरीलाल जसूजा, व्यापारी नेता हरीश कपूर तथा पार्षद संदीप शर्मा आदि ने की। दुकानदारों के शिष्टमण्डल ने जिला प्रशासन के अधिकारियों केा ज्ञापन देकर गुहार लगाई कि आजाद सिनेमा रोड फाटक को बंद नहीं किया जाये
